Syllabus

Course Code: AEC-11    Course Name: Vyavharik Hindi

MODULE NO / UNIT COURSE SYLLABUS CONTENTS OF MODULE NOTES
1 राजभाषा अधिनियम, राष्ट्रपति के अध्यादेश तथा केंद्रीय सरकार की हिंदी शिक्षण-योजना
2 पत्राचार के विविध रूप (मूल पत्र, पत्रोत्तर, पावती, अनुस्मारक, अर्द्धसरकारी पत्र, ज्ञापन, परिपत्र, आदेश, पृष्ठांकन, अंत:विभागीय टिप्पण, निविदा सूचना, विज्ञापन, प्रैस विज्ञप्ति, प्रैस नोट, प्रतिवेदन)
3 (1). अनुवाद: स्वरूप, प्रकृति, प्रक्रिया, वर्गीकरण, व्यावहारिक अनुवाद (प्रदत्त अंग्रेजी/हिंदी अनुच्छेद का अनुवाद), अनुभाषण (आशु अनुवाद)
(2). पल्लवन: परिभाषा, प्रक्रिया, और गुण
(3). संक्षेपण: परिभाषा, विधि, और गुण
4 पारिभाषिक शब्दावली (मंत्रालयों, उपकर्मों, निगमों, बैंकों, रेलवे-क्षेत्रों, रेडियो तथा दूरदर्शन में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दों और वाक्यांशों का अध्ययन)
नोट: इस खंड के अंतर्गत विकल्प-रहित 14 पारिभाषिक शब्द अथवा 07 पारिभाषिक वाक्यांश दिए जाएंगे, जिनमें से सभी का स्वीकृत पारिभाषिक अर्थ लिखना होगा ।
5 निबंध-लेखन (निम्नलिखित विषयों में से चार-पांच विषय दिए जाएंगे, जिनमें से किसी एक विषय पर लगभग 300 शब्दों में निबंध लिखना होगा)
(1) वाणिज्य अध्ययन में हिंदी की उपयोगिता, (2) उपभोक्ता, बाजार, और वाणिज्य, (3) बैंक और वाणिज्य, (4) कुशल प्रबंधन और वाणिज्य, (5) विज्ञापन और वाणिज्य, (6) वाणिज्य विकास में कंप्यूटर की भूमिका, (7) श्रमिक असंतोष का उद्योग जगत पर प्रभाव, (8) जनसंख्या वृद्धि का राष्ट्र समृद्धि पर प्रभाव, (9) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा-कोष, (10) निजीकरण का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, (11) वैश्वीकरण और भारतीय उद्योग, (12) कोविड-19 का उद्योग जगत पर प्रभाव, (13) लघु उद्योगों का भविष्य, (14) महंगाई, (15) काला धन, (16) ऊर्जा संकट,
Copyright © 2020 Kurukshetra University, Kurukshetra. All Rights Reserved.